बागेश्वर, नवम्बर 17 -- कांडा तहसील में पहली बार जनता दरबार का आयोजन किया गया। यहां सबसे अधिक 62 लोग शिकायत लेकर पहुंचे। बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा सड़क की समस्याएं प्रमुखत रहीं। तय किया गया कि कांडा क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाएगी। जल संस्थान को इसके लिए निर्देश दे दिए हैं। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी और अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल की उपस्थिति में सोमवार को कांडा तहसील में जनता दरबार का आयोजन किया। कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 62 शिकायतें दर्ज कीं। अधिकतर शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि शेष शिकायतों के त्वरित समाधान हेतु सीडीओ ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। सीडीओ ने जल संस्थान को कांडा क्षेत्र में सप्ताह में दो दिन टैंकर से पेयजल...