बागेश्वर, नवम्बर 11 -- रामलीला मंचन का दौर अभी जारी है। कांडा में सोमवार की रात रामलीला में शबरी आदित्य, हनुमान भेंट, सुग्रीव से मित्रता, बाली वध, सुग्रीव का राजतिलक, सीता की खोज में हनुमान का अशोक वाटिका में प्रवेश आदि दृष्यों का मंचन किया गया। इस मौके पर मोहन चंद्र चंदोला, गुंसाई सिंह धपोला, वीरेंद्र नगरकोटी, किशोरी लाल वर्मा, भैरव दत्त चंदोला, किशोरी लाल वर्मा, दीप चंद्र कांडपाल, गंगा लाल वर्मा, आलम सिंह मेहरा, सविता नगरकोटी, जीतेंद्र वर्मा, व्यवस्थापक अनिल चंदोला, आनंद धपोला, प्रकाश नगरकोटी आदि मौजूद रहे। उधर धरमघर में सोमवार की रात दशरथ-कैकेई संवाद के बाद राम का वन गमन आदि दृश्यों का मंचन किया गया। देर रात तक दर्शक रामलीला देखने पहुंच रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...