बागेश्वर, सितम्बर 1 -- कांडा पुलिस क्षेत्र के अंतर्गत वियजपुर के पास रविवार की रात एक कार पांच मीटर नीचे खाई में गिर गई। कार में चालक समेत तीन लोग शामिल थे। हादसे में वह बाल-बाल बच गए। रात में ही कार को खाई में छोड़कर सभी दूसरे वाहन से अपने गांव चले गए। सोमवार को ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कार के खाई में गिरने की सूचना उन्हें मिली। सूचना के बाद वह मौके पर पहुंचे। कार विजयपुर से पहले करीब पांच मीटर खाई में गिरी है। कार में कोई भी मौजूद नहीं था। जानकारी जुटाने पर पता चला कि कार में क्षितिज चिलवाल पुत्र सुरेंद्र चिलवाल दर्शानी सहित तीन लोग सवार थे। हादसे में उन्हें हल्की चोट थी। रात में ही वह अन्य वाहन से अपने घर चले गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। कार चालक को भी बुल...