बागेश्वर, मई 19 -- बागेश्वर। जिले में गुलदार की दहशत कम नहीं हो रही है। रविवार की रात गुलदार कांडा बाजार में घुस गया। उसकी चहल कमदी सीसीटीवी में कैद हो गई है। सोमवार की सुबह जब दुकानदार दुकान खोलने पहुंचे तो यह बात जंगल की आग की तरफ पैल गई। दुकानदार अपने-अपने दुकानों में लगे सीसीटीवी खंगालने लगे। गुलदार की धमक के बाद दुकानदार दहशत में हैं। उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी। पिंजड़ा लगाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...