बागेश्वर, नवम्बर 19 -- कांडा, संवाददाता। राजकीय पॉलीटेक्निक कांडा तकनीकी शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर आगे कर रहा है। वर्ष 2009 से संचालित यह संस्थान आज क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा का विश्वसनीय केंद्र बन चुका है। प्रधानाचार्य भुवन चंद्र ने बताया कि शैक्षिक सत्र 2024-25 में संस्थान ने महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है, जहां अंतिम वर्ष के सभी 25 छात्र-छात्राओं का शत-प्रतिशत प्लेसमेंट प्रतिष्ठित कंपनियों में हुआ है। इन छात्रों को टाटा मोटर्स, जेबीएम ग्रुप, बजाज ऑटो लिमिटेड और लाईफ लॉन्ग प्राइवेट लिमिटेड जैसी जानी-मानी कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए हैं। र्तमान में संस्थान में मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल इंजीनियरिंग और इस वर्ष से शुरू किए गए कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग सहित कुल तीन पाठ्यक्रम संचालित हैं, जिनमें 115 छात्र-छात्...