रुद्रप्रयाग, जून 1 -- जखोली के बरसिर कांडा में गुलदार द्वारा महिला को निवाला बनाने के बाद लोगों का गुस्सा कम नहीं हो रहा है। आक्रोशित महिलाओं ने रविवार को वन कर्मियों का घेराव किया। किंतु बाद में वन कर्मियों ने उन्हें पूरा सहयोग देने का भरोसा दिया। इस दौरान वन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए 4 पिंजरे लगा दिए हैं, जबकि कैमरा ट्रैप को बढ़ाते हुए इसकी संख्या 20 कर दी है। ताकि गुलदार को जल्द पकड़ा जा सके। रविवार को वन विभाग की टीम कांडा गांव में लगातार गश्त कर रही है। 20 वन कर्मी गुलदार पर नजर बनाने के साथ ही महिलाओं की सुरक्षा के लिए तैनात है। वन विभाग के जखोली क्षेत्र के एसडीओ दिवाकर पंत एवं दक्षिण जखोली रेंज के रेंजर हरीश थपलियाल की मौजूदगी में संवेदनशील स्थानों पर कैमरा ट्रैप लगाए गए जबकि चार अलग अलग स्थानों पर पिजरें लगाए गए हैं। वन विभ...