विकासनगर, जून 8 -- बाशिक महासू देवता और पवासी महासू देवता की पालकी रविवार को मेंद्रथ से काण्डा गांव के लिए रात्रि प्रवास के लिए रवाना हुई। पालकी सैकड़ों श्रद्धालुओं के साथ दोपहर बाद त्यूणी गेट बाजार पहुंची तो लोगों ने पालकी का स्वागत किया। इसके साथ ही गेट बाजार माटल कॉलोनी, अस्पताल बैंड गेट, पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, शिवपाल नगर, नेवल, सुखेड़ आदि स्थानों पर भी देव पालकी का स्वागत किया गया। श्रद्धालुओं को इस दौरान त्यूणी में एक साथ बाशिक महासू पवासी महासू की पालकी के दर्शन करने का अवसर मिला। भक्तों में पालकी को कंधा लगाने की होड़ लगी रही। पवासी महासू देवता की पालकी मोरी ब्लॉक के दुणी गांव में शेडकूडिया देवता के नए मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से शनिवार रात को मेंद्रथ गांव एक श्रद्धालु के घर रात्रि प्रवास के लिए पधारी थी। वहीं बाशिक महासू देवता...