रुद्रप्रयाग, जून 2 -- कांडा गांव में गुलदार द्वारा निवाला बनाई गई महिला के बाद ग्रामीणों का आक्रोश शांत नहीं हो रहा है। सोमवार को गांव गईं डीएफओ सहित एसडीओ और रेंजर सहित कई वन कर्मियों को महिलाओं ने वन पंचायत के कमरे में बंद कर दिया। इस दौरान वन विभाग और प्रशासन के खिलाफ लोगों ने जमकर नारेबाजी। महिलाएं गुलदार को शूट करने की मांग पर अड़ी हैं। आधे घंटे बाद आश्वासन मिलने पर महिलाओं ने कमरा खोला। जखोली ब्लॉक के कांडा चमसारी तोक में घटना के तीसरे दिन भी गुलदार पकड़ से बाहर है। हालांकि वन विभाग ने यहां चार पिंजरे लगाए हैं किंतु गुलदार का कोई पता नहीं लग पाया है। सोमवार को वन विभाग के अधिकारियों को गांव में भारी विरोध का सामना करना पड़ा। पहले अधिकारियों का घेराव किया गया और फिर अधकारियों को कमरे में बंद कर दिया। रुद्रप्रयाग वन प्रभाग की प्रभागीय...