बागेश्वर, मई 3 -- जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। गुरुवार को कपकोट क्षेत्र के गांसी गांव जमकर ओलावृष्टि हुई। शुक्रवार को मौसम सही रहा, लेकिन शनिवार अपराह्न तीन बजे से एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदल गया। कांडा तहसील क्षेत्र में एक घंटे तक जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। इससे फल तथा सब्जी उत्पादन को झटका लग गया है। शनिवार की शाम चार बजे से कांडा के कुनैड़ा, डिगराली, थर्प, लेक्सूना, कांडेकन्याल में भारी ओलावृष्टि हुई। ओलों ने गेहूं की फसल सहित माल्टा, नींबू, आम के अलावा बेल वाली सब्जी को नुकसान पहुंचाया है। दुग नाकुरी तहसील में दो घंटे जमकर बारिश हुई, जबकि जिला मुख्यालय हल्की बारिश हुई है। गरुड़ को अभी बारिश की दरकार है। किसान इस बारिश को छिड़कवा धान बुवाई के लिए संजीवनी मान रहे हैं। प्रगतिशील किसान पार्वती खेतवाल, प्रताप सिंह, मोहन सिंह न...