मुरादाबाद, फरवरी 6 -- नगर निगम की टीम ने गुरुवार को कांठ रोड और अटल पथ से साइड पटरी पर अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की। सख्त हिदायत भी दी कि दोबारा अतिक्रमण किया तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। प्रवर्तन दल के नईम हैदर, राकेश कुमार के नेतृत्व में टीम कांठ रोड डीएम कैंप कार्यालय के पास पहुंची। यहां पर फलों के ठेले लगे पाए। सभी के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी देकर दौड़ाया। बता दें कि डीएम कैंप कार्यालय के सामने लंबे समय से अवैध रूप से फल मंडी लगती थी। नगर आयुक्त के निर्देश पर इसे हटवा दिया गया है। धीरे-धीरे ठेले वालों ने फिर से मंडी सजानी शुरू कर दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...