मुरादाबाद, नवम्बर 17 -- कांठ रोड पर जिलाधिकारी कैंप कार्यालय के सामने अवैध रूप से फल मंडी का संचालन किया जाता है। इस कारण आए दिन हादसे भी होते रहते हैं। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल के निर्देश पर नगर निगम के प्रवर्तन दल की टीम ने मौके पर पहुंचकर सड़क किनारे फलों का ठेला लगाने वालों को हटवाने की कार्रवाई की। चेतावनी दी गई कि दोबारा फलों का ठेला लगाया गया तो जुर्माना वसूलने की कार्रवाई कीजाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...