अमरोहा, जून 10 -- चेयरपर्सन शशि जैन ने नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा से लखनऊ में मुलाकात की। विकास कार्यों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं पर चर्चा कर शहर में रुके विकास कार्यों को पूरा कराने संग बिजली आपूर्ति व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की। भाजपा नेता अखिल जैन ने बताया कि शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के अलावा जल निकासी की समस्या के समाधान के लिए कांठ रोड से बान नदी की ओर नाला निर्माण का कार्य पूरा कराने, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के तहत 85 टीपीडी क्षमता के ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कराने, रायपुर कलां के उक्सी में प्राचीन शिव मंदिर का जीर्णोद्धार कराने, विभिन्न पार्क व सड़कों का निर्माण कराने, पेयजलापूर्ति व पथ प्रकाश व्यवस्था संग विकास कार्यों को रफ्तार देने की नगर विकास मंत्री से मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...