मुरादाबाद, जुलाई 4 -- सावन माह में भगवान शिव के उपासक जगमग दुधिया रोशनी में कांवड़ लाएंगे। जिला पंचायत को कांवड पथ को रोशन करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस दौरान जिला मुख्यालय से कांठ के बीच की सड़क दुधिया रोशनी से नहाई रहेगी। बाबा के दीवाने जगमग दूधिया रोशनी में गुजरेंगे। कांठ रोड के इस कांवड मार्ग की जिम्मेदारी जिला पंचायत को मिली है। जिला प्रशासन ने यह कार्य निर्धारित किया है। इस रूट से श्रद्धालु हरिद्वार गंगा जल लाने के लिए जाते हैं। जबकि दिल्ली रूट से कांवड़िए ब्रज घाट जाते हैं। नगरीय क्षेत्र में रोड लाइट का प्रबंध है, लेकिन अगवानपुर से लेकर कांठ कस्बे के बीच सड़क पर प्रकाश का कोई प्रबंध नहीं है। लोक निर्माण विभाग सड़कों की मरम्मत में जुटा है, इस दरम्यान पथ प्रकाश के टेंडर जारी कर दिए गए। मुरादाबाद से करीब 30 किलोमीटर की लंबाई में ...