मुरादाबाद, फरवरी 17 -- कांठ रोड पर सोमवार से बम बम भोले का जयघोष गूंजने लगा। महाशिव रात्रि पर भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए कांवड़ बेड़ों ने जाना शुरू कर दिया। सोमवार को पहले दिन बरेली, पीलीभीत सहित उसके आसपास के बेड़े यहां से हरिद्वार के लिए पास हुए। इनके वाहनों पर लगे डीजे और माइक से भगवान शिव का भक्ति संगीत गूंजता रहा। हालांकि इनके वाहन तेज गति से गुजर गए। मगर इनमें सवार श्रद्धालु आबादी देख कर बम बम भोले और ओम नम: शिवाय का जयघोष करते रहे। इसके साथ ही आज से महाशिवरात्रि के लिए कांवड़ियों ने जाना शुरू कर दिया। जबकि शहर के लगभग सभी बेड़े बीस एवं इक्कीस की सुबह जाएंगे। कुछ बेड़े 19 फरवरी को भी हरिद्वार जल लेने जाने की तैयारी में हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...