मुरादाबाद, जुलाई 12 -- लोक निर्माण विभाग की टीम ने कांवड़ पथ के गड्ढे भरने में ताकत झोंक दी है। शनिवार को नगर निगम क्षेत्र में कांवड़ियों की दस्तक के साथ की विभाग की टीम सजग रही। किला तिराहा क्षेत्र की सड़क पर पैच वर्क किया गया । यातायात पुलिस के साथ मिलकर काम किया। कोठीवाल डेंटल कॉलेज तिराहा, भटावली के नजदीक रिंग रोड डायवर्जन प्वाइंट तक सड़क की पटरी ठीक की गई। बिजनौर की ओर जाने वाली सड़क का अफसरों ने निरीक्षण किया। कांवड़ मार्ग के गड्ढे भरने में की गई सुस्ती को लेकर जिम्मेदारों से सवाल-जवाब किया। आपके प्रिय समाचार पत्र हिन्दुस्तान द्वारा मुरादाबाद-छजलैट मार्ग की हालत दिखाते हुए प्रकाशित समाचार का संज्ञान लिया। अधीक्षण अभियंता ने रूट के एई और मरम्मत कार्य से जुड़ी टीम की क्लास ली। उसके बाद शेरुआ चौराहे तक जगह-जगह टूटी सड़क ठीक की गई। अगवा...