मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- एक विवाहिता को नशीला पदार्थ खिलाकर ससुराल पक्ष द्वारा मारपीट कर मंदिर के पास लावारिस हालत में छोड़ देने का गंभीर मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है। मोहल्ला फकीरगंज निवासी भगवत सिंह की पुत्री निशि का अपने ससुराल पक्ष से लंबे समय से विवाद चल रहा था। 16 दिसंबर को निशि अपनी चाची गुड्डी के साथ ससुराल काशीपुर गई थी, जहां ससुराल वालों ने उसे घर में रोक लिया और उसकी चाची को वापस भेज दिया। आरोप है कि इसके दो दिन बाद निशि के पति संजीव कुमार, ननद शीतल और दूसरी ननद हेमा ने उसे घर बुलाया। आरोप है कि रात्रि में चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया गया, इसके बाद उसके साथ मारपीट की गई और उसके हाथ-पैर बांध दिए गए। यह भी आरोप है कि बाद में उसे गाड़ी ...