मुरादाबाद, नवम्बर 16 -- बम बटक एकता मंच कांठ के तत्वावधान में नगर के श्री रामलीला मैदान में मां भगवती के 17 वें भव्य विशाल जागरण का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ अति विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व विधायक पुत्र मुकेश माहेश्वरी और विशिष्ट अतिथि भाजपा के पूर्व मंडलाध्यक्ष राजपाल सिंह प्रजापति ने हिमाचल प्रदेश ज्वाला देवी मंदिर से लाई गई अखंड जोत स्थापित कर किया। शनिवार की रात विधि विधान से मंत्रोचरण करते हुए पूजन कराया। इसके बाद गणेश वंदना, सुंदर झांकी के साथ जागरण में आशीष जागरण एंड पार्टी की ओर से आए गायक कलाकार विवेक शर्मा दिल्ली, ओमकार देवा मुरादाबाद और रविंद्र नायक दिल्ली ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया। इसी के साथ दारा आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने भगवान गणेश, श्रीराम दरवार, वीर हनुमान, म...