मुरादाबाद, अगस्त 1 -- भारतीय किसान यूनियन टिकैत के किसान मंडी समिति परिसर में एकत्रित हुए, यहां बैठक में किसानों की समस्याओं को प्रमुख रूप से उठाया गया उसके बाद सभी किसान नारेबाजी कर तहसील परिसर पहुंचे। उप जिलाधिकारी की गैर मौजूदगी में तहसीलदार राजकुमार सिंह को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं से अवगत कराया। ज्ञापन द्वारा अवगत कराया गया कि क्रय केंद्रों पर बनने वाली तौल पर्ची को सभी मिलों द्वारा 25 कुंतल तक बनाया जाए, कांठ सहकारी गन्ना विकास समिति से संबंधित मिलों के क्रय केंद्रों के प्लेटफार्म बड़े किए जाएं,कांठ क्षेत्र में यूरिया खाद की कमी है जिनकी शीघ्र व्यवस्था की जाए, विद्युत विभाग द्वारा क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाए जाने का कार्य किया जा रहा है जिसके चलते उपभोक्ता अनियमित बढ़े हुए बिल से परेशान हैं इसका शीघ्र निस्तारण किया जाए अन्यथा स्मार्...