मुरादाबाद, जुलाई 26 -- बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 'एक कांवड़ देश के नाम अभियान के तहत हरिद्वार से पवित्र गंगाजल उठाया। कांवड़ कांठ नगर पहुंची, स्थानीय कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक कांवड़ को आगे बढ़ाया और कांवड़ यात्रियों को पचोकरा तक विदा किया। इसके बाद अगवानपुर के बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने कांवड़ को अपने साथ लेकर अगले पड़ाव तक पहुंचाया। इस पुनीत कार्य में विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद ग्रामीण की अहम भूमिका रही। संगठन ने कार्यकर्ताओं के सहयोग और अनुशासन की सराहना की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने क्षेत्र में कांवड़ियों के स्वागत के लिए पानी, फल और विश्राम स्थल की व्यवस्था की। रामपुर से शुरू हुई यह यात्रा सद्भाव और देश भक्ति का संदेश देते हुए अपने गंतव्य की ओर अग्रसर है। कांठ नगर से सेवा में जिला सह संयोजक हर्ष विशनोई, प्रखंड मंत्री योगे...