मुरादाबाद, दिसम्बर 17 -- आजाद समाज पार्टी का नगर अध्यक्ष लिखी थार गाड़ी से 5 वर्षीय बच्ची को रौंदने के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया। जहां से तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। रविवार की शाम विवेक कुमार सैनी मोहल्ला घोसीपुरा की 5 वर्षीय पुत्री मिस्ठी को आजाद समाज पार्टी का नगर अध्यक्ष लिखी थार गाड़ी के चालक ने टक्कर मार उसे बुरी तरह रौंद दिया था, जिसे उपचार को ले जाते समय उसकी मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने थार गाड़ी में सवार लोगों को उतार कर उन्हें थाना कांठ पुलिस को सौंप दिया था। इसके बाद पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर तीनों आरोपियों की थाना कांठ से ही जमानत दे दी थी। पुलिस की कार्यप्रणाली से क्षुब्ध भाजपा के मंडल अध्यक्ष अंकुश चौहान, पूर्व मंडल अध्यक्ष राजपाल प्रजापति, एससी प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष देवरा...