मुरादाबाद, अक्टूबर 21 -- नगर व क्षेत्र में प्रकाश का पर्व दीपावली धूमधाम एवं परंपरागत ढंग से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने पहले अपने प्रतिष्ठानों और बाद में अपने अपने घरों में मां लक्ष्मी और भगवान गणेश कुबेर आदि की विधि विधान के साथ पूजा करते हुए सुख समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना और दीप प्रज्वलित करने के बाद लोगों ने जमकर पटाखे दागे और आतिशबाजी की। गली-चौराहे से लेकर चौबारे तक रोशनी से जगमग रहे। सोमवार को नगर व क्षेत्र में प्रकाश का पर्व दीपावली धूमधाम और परंपरागत ढंग से प्रति वर्ष की भांति इस बार भी मनाया गया श्रद्धालुओं ने पहले शाम को अपनी-अपनी दुकानों और बाद में घरों में भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की विधि विधान से पूजा-अर्चना कर धन धान्य समृद्धि उन्नति प्राप्ति की कामना की। भगवान गणेश और मां भगवती लक्ष्मी के आगमन को देखते हुए घर की चौखट ...