मुरादाबाद, मई 11 -- नगर की बिजली लाइन में बार बार फाल्ट होने अथवा बॉक्स खराब होने से उपभोक्ताओं को अभी तक निजात नहीं मिल पाई है। रविवार को भी नगर क्षेत्र में छह घंटे बिजली आपूर्ति ठप रही। शाम बिजली आपूर्ति सुचारू की गई। इस दौरान उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। कांठ रेलवे लाइन पर स्थित 33/11 केवीए के बिजली उपकेंद्र से नगर के उपभोक्ताओं को आपूर्ति की जाती है। वर्तमान समय में इस उपकेंद्र से कांठ तहसील और कांठ टाउन के दो फीडर संचालित हैं। इन दोनों फीडरों से नगर क्षेत्र के उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति मिलती है। कांठ टाउन की लाइनों में आए दिन फाल्ट होते रहते हैं, जिससे कस्बे की बिजली ठप हो जाती है। रविवार की सुबह पहले फाटक पर केबल बॉक्स में खराबी होने से कांठ की बिजली आपूर्ति सुबह 11:00 ठप हो गई और इस चिलचिलाती गर्मी में शाम लग...