मुरादाबाद, नवम्बर 29 -- प्रशासनिक अधिकारियों की वरीयता सूची में एसआईआर अभियान है, जिसके तहत शनिवार को चिन्हित स्थानों पर विशेष शिविर लगाकर वोटरों के फॉर्म भरवाए गए। इस दौरान उप जिलाधिकारी ने बागड़पुर और पाकबड़ा आदि क्षेत्र में निरीक्षण कर बीएलओ को दिशा निर्देश दिए। बीएलओ अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची से जुड़े फार्म भरवाने में दिन भर जुटे मिले। बीएलओ की टीम ने जिन निवासियों के फार्म अब तक नहीं भरे थे, उनके फार्म मौके पर ही भरवाए। बताया गया कि जिनका फार्म शेष है, वे जल्द से जल्द भरवा दें, ताकि किसी भी योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से न रह जाए। इस अभियान में उप जिलाधिकारी संत दास पंवार क्षेत्र भ्रमण कर प्रक्रिया को अधिक तेज़ एवं सुचारु रूप से करने संबंधी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने क्षेत्र में समस्त बीएलओ को प्रोत्साहित क...