मुरादाबाद, नवम्बर 28 -- एटीएम कार्ड बदलकर अज्ञात ठग ने एक युवती के बैंक अकाउंट से 29 हजार रुपए साफ कर दिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। कांठ नगर के मोहल्ला पृथ्वी गंज निवासी आयुषी शर्मा पुत्री ओमकार शर्मा ने प्रभारी निरीक्षक को तहरीर देकर बताया कि उसका खाता केनरा बैंक हरिद्वार शाखा शिवालिक नगर में है। 27 नवंबर को कांठ में एटीएम शाखा में अपने भाई के साथ कुछ पैसे निकालने गई थी और नए एटीएम का पिन बनाने गई थी। एटीएम में पहले से ही एक लड़का मौजूद था जिसे वह एटीएम का गार्ड समझ बैठी और पिन जनरेट करने लगी थी। इतने में पीछे से दो लड़के और आ गए और दोनों भाई बहन को अपनी बातों में उलझा कर उन्होंने एटीएम बदल दिया और दूसरा एटीएम पकड़ा दिया, जो किसी आशु शर्मा के नाम का है। इसके बाद तीनों लड़के तेजी से बाहर निकल गए। दोपहर करीब स...