मुरादाबाद, अप्रैल 25 -- शुक्रवार को उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड द्वारा वार्षिक रिजल्ट की घोषणा की गई जिसमें कांठ क्षेत्र के हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के एक दर्जन से अधिक विद्यार्थियों ने जिले की टॉप 10 लिस्ट में अपना व अपने विद्यालय का नाम दर्ज करा कर रोशन किया। महर्षि दयानंद इंटर कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की टॉप 10 सूची में अपना स्थान बनाए रखा जबकि इस बार पब्लिक इंटर कॉलेज मौढा पट्टी के विद्यार्थीयों का प्रदर्शन परीक्षा परिणाम में शानदार रहा। उत्तर प्रदेश बोर्ड द्वारा वार्षिक रिजल्ट की घोषणा की गई। हाईस्कूल के रिजल्ट में नगर के पट्टी मौढा स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के छात्र पुनीत कुमार पुत्र पवन कुमार एवं इसी विद्यालय की छात्रा दीपशिखा चौहान पुत्री रवि प्रकाश दोनों विद्यार्थियों ने 96.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद में ती...