मुरादाबाद, मार्च 6 -- मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव ने गुरुवार को कांठ स्थित राजकीय महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया गया। भवन के भू-तल पर कैमेस्ट्री लैब में सिंक फिटिंग्स ठीक प्रकार नहीं मिली। इसके अलावा ग्रेनाईट स्लैब और सीढ़ी में लगे कोटा स्टोन में मॉल्डिंग नहीं की गई थी। बाथरूम के कुछ दरवाजों का स्थिति ठीक नहीं पाई गई, जिसकी वजह से दरवाजे खुल नहीं पा रहे हैं। सीडीओ ने बाथरूम में सेनेटरी फिटिंग्स की फिनिशिंग ह्वाइट सीमेंट से करने के निर्देश दिए। जबकि, कुछ जगहों पर विन्डो ग्रिल व प्लास्टर के बीच गैप को भरने के निर्देश दिए गए। बाथरूम और टॉयलेट के पार्टीसन के ऊपर फिनिशिंग ठीक प्रकार से नहीं की गई है। द्वितीय तल पर रूफ बीम के नीचे कुछ क्रैक्स दिखाइ दे रहे थे, जिनको ठीक कराने के निर्देश दिए गए। सीडीओ ने साइट इंजीनियर की टेस्ट र...