मुरादाबाद, मई 16 -- बिजलीघर से नगर को आपूर्ति करने वाली उपकरण में फॉल्ट से आग लग गई, जिससे गुरुवार की रात 7 घंटे बिजली गुल रही। शुक्रवार तड़के उपभोक्ताओं को बिजली सप्लाई बहाल हो पाई। सात घंटे तक बिजली कटने से रात भर सैकड़ों उपभोक्ता परेशान रहे। शुक्रवार को भी विद्युत आपूर्ति का यही हाल रहा,कई घंटे बिजली गायब रहने से उपभोक्ताओं ने नाराजगी जताई है। गुरुवार की रात बस स्टैंड पर बंच केबल में आग लगने से बिजलीघर के टाउन फीडर में फॉल्ट हो गया और आग लग गई मुरादाबाद से आए इंजीनियर ने मशीन का फॉल्ट ठीक किया, तब जाकर तड़के तीन बजे आई। बिजली कट के चलते उपभोक्ताओं को गर्मी में ही पूरी रात गुजारनी पड़ी। शुक्रवार को भी पूरे दिन विद्युत आपूर्ति का यही हाल रहा। ------ कैबिनेट मंत्री का रालोद महासचिव ने कांठ क्षेत्र में किया स्वागत कांठ। उत्तर प्रदेश सरकार क...