मुरादाबाद, मई 6 -- मंडी धनौरा मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने शादी समारोह में आ रहे मुरादाबाद निवासी बाइक सवार दंपति को रौंद दिया। हादसे में पत्नी की मौत हो गई, जबकि पति गंभीर घायल हो गया। पुलिस ने जांच-पड़ताल की। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मामले में अज्ञात कार चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। मुरादाबाद जिले के कांठ थाना क्षेत्र के गांव जमनिया के किसान सतेंद्र सिंह का परिवार रहता है। सोमवार दोपहर वह पत्नी सतेंद्री देवी के साथ बाइक पर सवार होकर गजरौला थाना क्षेत्र के गांव कुमराला में एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक करीब तीन बजे नौगावां सादात थाना क्षेत्र में मंडी धनौरा मार्ग स्थित गांव इब्राहिमपुर के सामने से गुजरते समय पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में 45 वर्षीय सतें...