मुरादाबाद, अप्रैल 28 -- थाना कांठ क्षेत्र के फॉर्म कर्मचारी की मेरठ में डंपर के कुचलने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। देर शाम को शव गांव पहुंचा और गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार कर दिया गया। थाना कांठ के ग्राम पट्टी मौढा गुल्हड़िया निवासी विजयपाल सिंह पुत्र नाथू सिंह उमर 55 वर्ष मेरठ में एक प्राइवेट फॉर्म में कर्मचारी थे और कई वर्षों से वहीं पर रहकर नौकरी कर रहे थे। सोमवार को सुबह 10:00 बजे के करीब वह साइकिल से ड्यूटी करके वापस कमरे पर जा रहे थे। तभी रास्ते में डंपर सामने से साइकिल में टक्कर मार दी और साइकिल सवार विजयपाल सिंह को कुचल दिया। उनकी घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने आधार कांठ और मोबाइल के आधार पर पहचान करते हुए मेरठ में ही रह रहे हैं। उनके भाई जोगिंदर सिंह को घटना की जा...