मुरादाबाद, अगस्त 3 -- सावन माह के चौथे और अंतिम सोमवार को भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों के लौटने का क्रम जारी है। क्षेत्र की सड़कों पर कांवड़िये अपनी मंजिल की ओर बढ़ते नजर आए हैं। सावन माह में श्रद्धालु पहले सोमवार से कावड़ लाना शुरू किया जो अब तक जारी है अभी चौथा सोमवार बाकी है कांवड़ियों की संख्या में धीरे-धीरे कमी आ रही है हालांकि कांवड़िये कांधे पर कांवड़ धारण कर गुजर रहे हैं। सोमवार को कांवड़ियों की वापसी हो जाएगी। अंतिम सोमवार को कांवड़िये क्षेत्र के मंदिरों में जलाभिषेक करेंगे। फोटो कांठ 1, नगर से गुजरते कांवड़िये। ------------ बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत, किसानों के चेहरे खिले कांठ। बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। रुक रुक कर हुई बारिश और बादलों की वजह से तापमान में भी गिरावट आई है। तेज बारिश होने स...