मुरादाबाद, दिसम्बर 10 -- टीईटी की अनिवार्यता को लेकर दिये गए आदेश के ख़िलाफ़ अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने बुधवार को बैठक कर 11 दिसंबर को दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रस्तावित धरने की रणनीति बनाई। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ संबद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ छजलैट के ब्लॉक अध्यक्ष व जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी ने कहा कि पिछले तीन महीनों में संगठन द्वारा जनप्रतिनिधियों को ज्ञापन दिया गया और हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिला मुख्यालयों पर जिला अधिकारियों के माध्यम से प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपा गया है। काली पट्टी बांधकर विरोध भी जताया गया, जिसके परिणामस्वरूप अनेक पक्ष एवं विपक्ष के सांसदों ने संसद में भी यह मुद्दा उठाया है। विरोध प्रदर्शन के कार्यक्रम के अंतर्गत अब राजधानी दिल्ली के जंतर म...