मुरादाबाद, मई 9 -- बिहार मे सहरसा में आयोजित काशी हिंदी विद्यापीठ की ओर से सम्मान समारोह में क्षेत्र के प्रिंस शर्मा को काशी हिन्दी विद्यापीठ की ओर से डाक्ट्रेट मानद समतुल्य विद्या - वाचस्पति विशेष मानद सम्मान 2025 भेंट किया गया। क्षेत्र निवासी राष्ट्रीय अध्यक्ष हिन्दू फ्रंट प्रिंस शर्मा को काशी हिन्दी विद्यापीठ द्वारा डाक्ट्रेट मानद समतुल्य विद्या वाचस्पति विशेष मानद सम्मान 2025 कुलाधिपति कवि सुखमंगल सिंह मंगल ने कुलसचिव कवि इन्द्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन में उपकुलपति डॉ. महेन्द्र तिवारी अलंकार के अध्यक्षता में वाराणसी में उनके सरल हृदय, मृदुभाषी व्यक्तित्व को दृष्टिगत रखते हुए भेंट किया गया। उक्त सम्मान राष्ट्रीय मानवाधिकार रक्षा बोर्ड के राष्ट्रीय महासचिव अनुज दुबे के प्रस्ताव पर विशेष रूप से भेंट किया गया। इस दौरान सुदर्शन न्यूज़ क...