मुरादाबाद, फरवरी 23 -- सोमवार से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की बहु प्रतीक्षित परीक्षाएं शुरू होने वाली है संबंधित समस्त केंद्रों द्वारा सभी तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा हेतु ब्लॉक क्षेत्र में 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट के कुल 90173 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित हाई स्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्ष 24 फरवरी यानी आज से प्रारंभ होगी। जहां केंद्र बनाए गए हैं उनमें रहबर-ए-आम मुस्लिम इंटर कॉलेज, कृषक उपकारक इंटर कॉलेज मतलबपुर, डी.एस.एम. इंटर कॉलेज कांठ, श्री कृष्ण इंटर कॉलेज पाठंगी, पब्लिक इंटर कॉलेज पट्टी मौढा, पब्लिक इंटर कॉलेज ऊमरी, बिहारी आदर्श कन्या इंटर कॉल...