मुरादाबाद, अगस्त 12 -- हॉवर्ड कान्वेंट स्कूल गढ़ी कांठ में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए हर घर तिरंगा अभियान के तहत प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। सभी बच्चों ने राष्ट्रभक्ति का प्रदर्शन करते हुए बढ़-चढ़कर भाग लिया प्रधानाचार्य और प्रबंधक ने सभी को प्रोत्साहित किया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत विद्यालय में आयोजित नेशनल क्विज एवं रंगोली मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। नेशनल क्विज में ध्यान चंद हाउस एवं रंगोली प्रतियोगिता में टैगोर हाउस विजयी रहे। हर घर तिरंगा अभियान के उद्देश्य के संबंध में विद्यालय प्रबंधक दीपेश सिंह एवं विद्यालय प्रधानाचार्या रेनू बिश्नोई ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य प्रत्येक परिवार को गर्व से भारतीय ध्वज फहराने के लिए प्रोत्साहित करके एकता देशभक्ति और राष्ट्रीय गौरव की भावना को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर विद्या...