मुरादाबाद, मई 30 -- बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक कुंवर सुशांत सिंह का नगर पहुंचने पर हीरो बाईक के शोरूम पर प्रोपराइटर सतेंद्र यादव ने उनका फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। यहां विधायक बढ़ापुर ने सभी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश उन्नति के मार्ग पर बढ़ता जा रहा है उन्होंने कहा कि बीते कुछ दिन पूर्व ही पूरी दुनिया ने भारत के ऑपरेशन सिंदूर की धमक देखी है, उन्होंने कहा कि सभी ने सेना के शौर्य को देखा है और गर्व महसूस किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी इससे भी आगे बढ़कर सोच रहे हैं और इसीलिए सेना को मजबूत करने के लिए पांचवीं पीढ़ी के हथियार तैयार करने के प्रयास में हैं, उन्होंने कहा कि हम सब का कर्तव्य है कि हम केंद्र और प्रदेश के...