मुरादाबाद, फरवरी 15 -- डिप्टी सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इमरजेंसी वार्ड कार्यालय, मैस आदि चेक किया। उन्होंने तीन दिन के अंदर पीपीईसीयूडी की सूची बनाकर नोडल अधिकारी को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए । वहीं सफाई व्यवस्था के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डिप्टी सीएमओ डॉक्टर संजीव बेलवाल ने शनिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी वार्ड कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत लाभार्थियों के भोजन कक्षा का निरीक्षण किया यहां उन्हें भोजन बनता पाया गया इसके अलावा दंत कक्ष का निरीक्षण किया जहां डॉ आशु मौजूद मिली उन्होंने बताया कि 14 मरीज को देखा गया है। डिप्टी सीएमओ ने सभी व्यय भुगतान का विवरण चेक किया उन्होंने अंतरा और पीपीईसीयूडी की अप...