शाहजहांपुर, नवम्बर 15 -- कांट, संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शनिवार को सीएमओ डॉ. विवेक कुमार मिश्रा के साथ कांट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर पूरी व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की। उन्होंने मरीजों की प्रतिदिन संख्या, चिकित्सकों की उपस्थिति, दवाओं की उपलब्धता और रात्रि ड्यूटी की स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी विभागों का क्रमवार निरीक्षण किया। डीएम ने इमरजेंसी वार्ड, इंजेक्शन कक्ष, दंत चिकित्सा कक्ष, नेत्र परीक्षण कक्ष, लेबर रूम और पैथोलॉजी कक्ष में पहुंचकर सुविधाओं की स्थिति देखी। दवा वितरण कक्ष में उन्होंने दवाओं के स्टॉक की जांच की और स्पष्ट निर्देश दिए कि आवश्यक दवाएं हर समय उपलब्ध रहें, कमी दिखने पर तुरंत डिमांड भेजी जाए। कंट्रोल रूम से सीसीटीवी कैमरों की कार्यप्रणाली भी परखी। उन्होंने सीएमओ को निर्देशित किया कि ...