शाहजहांपुर, दिसम्बर 14 -- कस्बा निवासी एक नवविवाहिता की अज्ञात कारणों से संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शनिवार शाम मोहल्ला शेखान निवासी 32 वर्षीय कुलसुम की लाश उसके कमरे में लटकी मिली, उसके गले में दुपट्टे का फंदा था। कमरा अंदर से बंद था। सूचना पर पीआरबी मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर दाखिल हुई। घटना स्थल पर प्रभारी निरीक्षक राकेश मौर्या और कस्बा इंचार्ज घनश्याम बहादुर भी पहुंचे। पुलिस ने लाश को फंदे से उतारकर जांच-पड़ताल की और फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए। मृतका की शादी 7 माह पहले शाहबाद के मोहल्ला टूरमुखी निवासी तौफीक की बेटी कुलसुम से शहनवाज के साथ हुई थी। पुलिस ने बताया कि घटना के समय शहनवाज मजदूरी के लिए गया हुआ था और घर पर उसकी 70 वर्षीय मां हाजरा अकेली थी। मृतका के मायके पक्ष को भी घटना की जानकारी द...