शाहजहांपुर, नवम्बर 30 -- मरेना-कांट लिंक रोड पर शनिवार दोपहर एक हादसा हो गया। एक चीनी मिल के सेंटर से ओवरलोड गन्ना लेकर मिल की तरफ जा रहा ट्रक ककराही गांव के पास असंतुलित होकर सड़क किनारे पलट गया। हादसे के समय ट्रक किनारे आठ भैंसें बंधी हुई थीं। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक की बॉडी और कुन्तलों गन्ने के नीचे दबकर छह भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर दौड़ पड़े। लोगों ने तुरंत गन्ना हटाना शुरू किया और दो भैंसों को किसी तरह बाहर निकालकर उनकी जान बचाई। वहीं चालक और हेल्पर ट्रक पलटने से पहले ही कूदकर सुरक्षित बच गए। घटना ने पूरे गांव को दहला दिया और पशुपालकों में कोहराम मच गया। मृत भैंसों में गांव के दुर्विजय की तीन और आशाराम की तीन भैंसें शामिल हैं। दोनों ही परिवार भूमिहीन हैं और यही मवेशी उनकी आजीविका का सहा...