शाहजहांपुर, मार्च 7 -- कांट, संवाददाता। कांट में सरथोली गांव से पहले दर्दनाक हादसा हो गया। बस की चपेट में आए बाइक सवार छात्र की मौत हो गई। सूचना मिलने पर कोहराम मच गया। पुलिस ने पहुंच कर जानकारी कर छात्र के परिजनों को सूचना दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना क्षेत्र के कुतुबापुर गांव निवासी सुरेन्द्र पाल यादव का बेटा शिवाकर यादव की उम्र लगभग 18 साल थी। वह इंटर का छात्र था। वह पेपर देने शाहजहांपुर आया था। गुरुवार शाम को वह पेपर देकर किसी के साथ बाइक से घर जा रहा था। गांव से पहले पड़ैंचा गांव के पास शिवाकर बाइक से उतर लिया। उसके बाद गांव के किसी व्यक्ति की बाईक पर बैठ कर घर जा रहा था। सरथौली गांव के पास पहुंचते ही बाइक हरदोई से दिल्ली जा रही प्राइवेट बस की चपेट में आ गए, जिसमें बाइक चला रहा व्यक्ति बाल बाल बच गया। पीछे बैठे शिवाकर ...