बक्सर, अप्रैल 28 -- शिकायत राजगृह साह के घर से लेकर रोड तक नाली का निर्माण कराया थोड़ा बहुत कार्य करा कर पूरी राशि की निकासी कर ली गई है ब्रह्मपुर, निज संवाददाता। कांट पंचायत में एक ही योजना का नाम बदलकर जनप्रतिनिधि व सरकारी कर्मी द्वारा मिलीभगत कर राशि की निकासी करने का आरोप लगाया है। पंचायत के वार्ड संख्या 6 की वार्ड सदस्य खुशबू पाठक ने इसके खिलाफ डीएम को ज्ञापन देकर पूरे मामले की जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने लगातार दो वित्तीय वर्ष में एक ही योजना पर कार्य कराकर सरकारी राशि का बंदर बांट करने की बात कही है। डीएम को दिए आवेदन में वार्ड सदस्य खुशबू पाठक ने कहा है कि कांट पंचायत के वार्ड संख्या 6 वित्तीय वर्ष 2020-21 में 7 निश्चय योजना से लालमोहर राम के घर से अहरा तक ढक्कन सहित नाली का निर्माण कराया गया था। इसके बाद वित्ती...