मेरठ, सितम्बर 9 -- माधवपुरम स्थित कृष्णा पैलेस में नगर निगम के कांट्रेक्टर एसोसिएशन की एक आम सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुधीर गुप्ता ने की।आमसभा में नवगठन की चर्चा हुई,जिसमें संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष अजय गुप्ता एवं संगठन मंत्री राजीव गुप्ता कॉले के नेतृत्व में चुनाव प्रक्रिया आरंभ की गई। जिसमें ठेकेदार संजीव धामा ने विपिन त्यागी को अध्यक्ष के रूप में प्रस्ताव रखा गया। जिसका अनुमोदन अतुल दीक्षित ने किया। महामंत्री राकेश गौड़ एवं कोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता को चुना गया। इस दौरान दलजीत बत्रा, प्रेम मिश्रा, संजय गुप्ता, बृजमोहन तोमर, पंकज सिंह, आफताब, शिव शंकर शुक्ला, पंकज कतीरा, विकास मित्तल, पारस, राहुल, पवन गर्ग, योगेन्द्र कौशिक आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...