संतकबीरनगर, मई 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के विकास खंड सेमरियावां के हाईवे पर स्थित कांटे को नया ब्लाक बनाने की पहल तो कई बार हुई लेकिन आज तक स्वीकृति नहीं मिल सकी। स्थानीय लोग वर्षों से ब्लाक की मांग कर रहे हैं। वर्ष 2018 में तत्कालीन विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी ने इसे गम्भीरता से लिया था और प्रस्ताव शासन को भेजवाया। पैरवी भी की। लेकिन स्वीकृति नहीं मिल सकी। इसके बाद वर्तमान विधायक अंकुर राज तिवारी ने भी इसके लिए ठोस प्रयास शुरू किया। लेकिन करीब ढाई वर्ष का कार्यकाल बीत गया है और अभी भी लोगों को स्वीकृति का इंतजार है। इसको लेकर आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने रविवार को स्थानीय लोगों के साथ संवाद किया तो लोगों ने एक सुर में जल्द से जल्द ब्लाक बनाने की मांग रखी। कांटे ब्लाक की पहल शुरू हुई तो जनप्रतिनिधियों के प...