बुलंदशहर, दिसम्बर 5 -- नगर के व्यापारियों ने कांटे बाट पर लगने वाली सालाना मोहर पर ठेकेदार पर वसूली का आरोप लगाया है। व्यापारी मंगलेश गोयल का आरोप है कि सरकारी मूल्य 65 रुपए होने के बावजूद पांच सौ रुपए की वसूली की गई है। मोहर ना लगवाने पर ठेकेदार पर भुगतने की धमकी देने का आरोप है। नगर में दो दिन से इलेक्ट्रॉनिक व सादा कांटे व बांटों पर मोहर लगाने का कार्य चल रहा है। ग्राहकों का आरोप है कि कार्य करने वाले ठेकेदार ने मोहर लगावाने के सरकारी मूल्य 65 के स्थान पर पांच सौ रुपए की वसूली की है। ग्राहक फईम ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक कांटे पर सरकारी मूल्य दो सौ सत्तर के स्थान पर ठेकेदार ने छः सौ चालीस रुपए वसूल किए है। व्यापारियों का कहना है कि ठेकेदार ने नगर में अवैध वसूली के लिए कुछ प्राइवेट लोगों को रखा हुआ है। जो व्यापारियों को डरा धमका कर वसूली ...