संतकबीरनगर, सितम्बर 15 -- कांटे, हिन्दुस्तान संवाद। राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर टेमा रहमत से लेकर पूरे जनपद में हाइवे के किनारे जगह-जगह पटरी के किनारे करीब एक फीट तक गहरे गड्ढे बन गए हैं। इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। किसी आकस्मिक हालत में तेज रफ्तार से चल रहे वाहन यदि किसी वजह से सड़क से उतरे तो पलटते देर नहीं लगेगी। गड्ढों के चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले से होकर गुजरी नेशनल हाइवे के किनारे की पटरियों पर जगह-जगह करीब एक फीट गहरा गड्ढा बन गया है। इससे वाहनों के पलटने का डर बना रहता है। इसके चलते हाइवे से गुजर रहे राहगीरों के लिए सफर जोखिम भरा हो गया है। स्थानीय निवासी महेंद्र चौरसिया, अनिल कुमार और अमित यादव ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति से दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है। पटरी पर गड्ढे और टूटी-फूटी ...