संतकबीरनगर, जून 19 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। जनपद में आम आदमी की सुविधाओं के लिए सरकारी स्तर पर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं, लेकिन अदूरदर्शिता के कारण उसका लाभ मिलने की बजाय सुविधाएं समस्या बनती ही जा रहीं। कुछ ऐसी ही स्थिति बन गई है कांटे क्षेत्र के खम्हरिया गांव में जाने वाले रास्ते पर बने अंडरपास की। यह ग्रामीणों के लिए मुसीबत का सबब बन गया है। बारिश होने से अंडरपास में लबालब पानी भर जाता है। इस कारण लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। खम्हारिया गांव के पास बना अंडरपास से पानी निकलने का कोई रास्ता नहीं है। इस कारण बारिश होने के बाद पैदल भी आवागमन मुश्किल हो गया है। कई लोग तो गिरकर घायल भी हो चुके हैं। एक तरफ अंधा मोड़ है, इस कारण अक्सर बाइकों की टक्कर हो जाती है। इससे बचने के लिए ग्रामीण रेलवे ट्रैक पार करक...