संतकबीरनगर, अक्टूबर 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कोतवाली खलीलाबाद के कांटे चौकी क्षेत्र में करीब डेढ़ माह में पांच स्थानों पर हुई चोरियों के मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। हालांकि एक जगह दुकान के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस ने खंगाले हैं लेकिन उसमें भी साफ दिखाई नहीं देने से कुछ हाथ नहीं लगा है। कांटे चौकी क्षेत्र में करीब डेढ़ माह पहले चंगेरा मंगेरा गांव में 19 अगस्त को गांव निवासी भालचंद्र पुत्र सिरपत घर के बाहर खड़ा ई रिक्शा अज्ञात चोरों ने चुरा लिया जो कुछ दूर गांव के बगल पिपरा सिवान में ई रिक्शा मिला, लेकिन बैटरी गायब थी। जिसकी पीड़ित ने नजदीकी चौकी कांटे पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया। दूसरी घटना कांटे चौकी से महज कुछ दूरी पर भुजैनी के डिहुलिया पुरवा के गंगा सरन तिवारी पुत्र राम हरख ति...