संतकबीरनगर, सितम्बर 14 -- कांटे/संतकबीरनगर, हिटी। कांटे चौकी क्षेत्र में शनिवार को दिनदहाड़े लूट और चोरी की वारदात हुई। निमावां गांव में तीन बदमाशों ने एक युवती को घायल कर दूसरे कमरे में बंद करके घर में रखा जेवरात और रुपये लूट ले गए। मामले की जानकारी होने पर परिजन घायल युवती को जिला अस्पताल ले गए। वहीं दूसरी घटना चंगेरा -मंगेरा गांव में घटी। सड़क किनारे बने एक मकान का ताला तोड़कर चोर घर में रखी कुछ नकदी उठा ले गए। सूचनाओं पर पुलिस दोनों मामले में मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुट गई। कांटे क्षेत्र के निमावां गांव निवासी 19 वर्षीय नाजरीन पुत्री गुलहुसैन ने बताया शनिवार को सुबह तीन लोग अचानक घर के अंदर घुस गए। उसने विरोध करना चाहा तो कमरे में रखा गुल्लक लेकर उसके सिर पर प्रहार करके घायल कर दिए। साथ ही उसे बंधक बनाकर दूसरे कमरे में बंद कर ...