संतकबीरनगर, जून 5 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के कांटे चौकी क्षेत्र में बीते डेढ़ माह में ही चोरी की पांच घटनाएं घटीं। जिसमें लाखों का माल चोरों ने पार किया। एक भी चोरी की घटना का कांटे पुलिस अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। जिससे स्थानीय लोगों में चोरी को लेकर दहशत बढ़ रही है। लोगों का कहना है कि कब चोरी की घटना हो जाए कोई भरोसा नहीं। कांटे चौकी क्षेत्र में अब तक डेढ़ महीना में हुई पांच चोरी की घटनाओं का अभी पुलिस खुलासा नहीं कर पाई है। चोरी की घटनाओं को लेकर लोग पुलिस गश्त पर भी सवाल खड़ा कर रहे हैं। बीते सप्ताह भुजैनी चौराहे पर हुई घटना में चोरों ने सरेआम दिन में घर के अंदर घुसकर खंगाल डाला। घटना के महज कुछ ही समय के बाद जब तक पुलिस कुछ जांच पड़ताल करती तब तक दूसरी जगह भुजैनी चौराहे पर चोरी की दूसरी वारदात को अंजाम दे द...