लोहरदगा, नवम्बर 5 -- लोहरदगा, संवाददाता। नदिया हिन्दू हाई स्कूल के मिनी स्टेडियम में मंगलवार को लोहरदगा प्रीमियर लीग के दूसरे दिन फुटबाल का जादू सर चढ़ कर बोला। रोमांचक मुकाबलों में खिलाड़ियों के साथ-साथ दर्शकों में भी खूब उत्साह रहा। जिला फुटबॉल संघ के तत्वावधान में आयोजित एलपीएल के दूसरे दिन भी दो मैचों खेले गए, जिसमे खिलाड़ियों का प्रदर्शन शानदार रहा। कड़ी टक्कर वाले दोनों मैच बेनतीजा रहे। पहला मैच टाउन टाइटन और सेन्हा स्टैलियन के बीच खेला गया, वहीं दूसरा मैच पेशरार पैंथर्स और कुडू नाइट्स के बीच खेला गया। पहले मैच में मुख्य अतिथि के रूप में उप विकास आयुक्त दिलीप सिंह शेखावत शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर दूसरे दिन के मैच का शुभारम्भ किया। मौके पर डीडीसी ने कहा कि जिले में पहली बार इस स्तर पर भव्य लीग मैच का आयोजन हुआ ...